China: जी 7 की ड्रैगन ने की आलोचना, शिखर सम्मेलन के नेताओं पर लगाया आरोप

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China: इटली में हुए जी 7 शिखर सम्मेलन की चीन ने आलोचना की. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने जी 7 देशों पर ड्रैगन (चीन) से संबंधित मुद्दों का इस्तेमाल कर चीन को ही बदनाम करने का आरोप लगाया. जी 7 शिखर सम्मेलन में चीन के बयान को लेकर लिन जियान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

लिन जियान ने कहा, “जी 7 सम्मेलन में नेताओं ने चीन से संबंधित मुद्दों का इस्तेमाल निंदा करने और चीन पर हमला करने के लिए किया. उन्हीं झूठे आरोपों का इस्तेमाल किया गया, जिसका कोई आधार नहीं है. यह केवल झूठ से भरे हुए हैं.” उन्होंने जी 7 की आलोचना करते हुए कहा, “यह दुनिया का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. इन सात देशों में दुनिया की केवल 10 प्रतिशत आबादी रहती है. इन सभी को एक साथ लाया जाए तो भी ये वैश्विक आर्थिक विकास में चीन से कम योगदान देते हैं.”

अपने लक्ष्य से भटक गया जी 7: लिन जियान
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, जी 7 लंबे समय से अपने लक्ष्य से भटका हुआ है. यह अमेरिका और पश्चिमी देशों के वर्चस्व को बनाए रखने के लिए एक राजनीतिक टूल बन गया है. यह अपने नियम और फैसले को संयुक्त राष्ट्र चार्टर अंतरराष्ट्रीय नियम के उद्देश्य और सिद्धांत से ऊपर रखता है. लिन जियान ने जी-7 पर सैन्य युद्धाभ्यास और क्षेत्रीय हस्तक्षेप के माध्यम से तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया.उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को कमजोर करती है.

जी 7 शिखर सम्मेलन में नेताओं ने हिंद-प्रशांत के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं पर जोर दिया. शिखर सम्मेलन के बयान में इस बात पर जोर दिया गया कि वे चीन को नुकसान पहुंचाने और उसके आर्थिक विकास को विफल करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. मालूम हो कि जी 7 सात देशों से मिलकर बना है. इसमें अमेरिका, यूके, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और फ्रांस शामिल हैं. इटली में आयोजित जी 7 शिखर सम्मेलन के लिए वहां की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रित किया था. यह सम्मेलन इटली के अपुलिया में 13 से 15 जून तक आयोजित किया गया था.

Latest News

Amritsar: हरमंदिर साहिब में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने टेका माथा, पालकी साहिब को दिया कंधा

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने मंगलवार, 08 अप्रैल को श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर)...

More Articles Like This

Exit mobile version