Donald Trump: शपथ से पहले ट्रंप ने किए कई बड़े ऐलान, बोले- कल सूरज डूबने तक…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: आज अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी राजधानी में एक ‘विजय रैली’ में हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कई वादे किए हैं.

शपथ लेने के तत्काल बाद ट्रंप पहले दिन से ही हलचल मचाने के मूड में हैं. ट्रंप ने अमेरिका के सामने आने वाले हर संकट को ‘ऐतिहासिक गति और ताकत’ से ठीक करने का भी वादा किया. कैपिटल वन एरिना में अमेरिका को फिर से महान बनाएं विजय रैली में जयकार करते हुए उन्होंने कहा, ‘कल सूरज डूबने तक, हमारे देश पर आक्रमण रुक जाएगा.’

हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो अपने राष्ट्रपति अभियान के केंद्रीय वादे को तेजी से पूरा करेंगे और अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बाहर निकालेंगे, साथ ही सीमाओं पर सख्त कंट्रोल करेंगे. वहीं, ये एमएजीए रैली फ्री-व्हीलिंग अभियान भाषणों से मिलती जुलती थी, जो 2016 में अपने पहले गंभीर व्हाइट हाउस अभियान के बाद से ट्रम्प के प्रधान रहे हैं.

ट्रंप का ये यह रैली कार्यक्रम 6 जनवरी 2021 को उनके भाषण के बाद वाशिंगटन में 78 साल के रिपब्लिकन के पहले प्रमुख संबोधन को भी चिह्नित करता है, जिसके बाद उनके समर्थकों की गुस्साई भीड़ ने यूएस कैपिटल पर हमला कर दिया था.

ट्रंप ने ये भी कहा, ‘यह अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन है और 75 दिन पहले, हमने अपने देश में अब तक की सबसे बड़ी राजनीतिक जीत हासिल की है.’ ‘कल से, मैं ताकत की ऐतिहासिक गति के साथ कार्य करूंगा और हमारे देश के सामने आने वाले हर संकट को ठीक करूंगा.’

खचाखच भरे खेल मैदान में ट्रम्प ने आगे कहा कि कल दोपहर में, अमेरिकी पतन के चार लंबे सालों का पर्दा बंद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हम अमेरिकी ताकत और समृद्धि का एक नया दिन शुरू करेंगे. ट्रप ने दोहराया कि वह हमले के संबंध में दोषी ठहराए गए या आरोपित 1,500 से अधिक लोगों में से कई को माफ कर देंगे. आने वाले राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने के कुछ घंटों के अंदर बाइडन प्रशासन के हर कट्टरपंथी और मूर्खतापूर्ण कार्यकारी आदेश को रद करने की भी कसम खाई.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

आज, 20 जनवरी को आरोग्य भवन बरियातु स्थित वनबन्धु परिसर में एकल अभियान संभाग स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता/दक्षिण झारखंड...

More Articles Like This