Iran: फिर राष्ट्रपति बनने की रेस में शामिल हुए कट्टरपंथी नेता अहमदीनेजाद

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran: एक बार फिर ईरान के कट्टरपंथी पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल हो गए हैं. दरअसल, अहमदीनेजाद ने 28 जून को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को नामांकन किया. बता दें कि इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद ईरान में राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं.

अयातुल्लाह अल खुमैनी पर बढ़ गया है दबाव
महमूद अहमदीनेजाद के नामांकन के बाद ईरान के राष्ट्रपति का चुनाव दिलचस्प हो गया है. अहमदीनेजाद ईरान के लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. खास बात यह है कि अहमदीनेजाद के नामांकन से ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अल खुमैनी पर दबाव बढ़ गया है. ईरान का राष्ट्रपति रहने के दौरान अहमदिनेजाद ने अयातुल्लाह अल खुमैनी को चुनौती दी थी, जिसके चलते वर्ष 2021 में अहमदीनेजाद को राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया गया था. अहमदीनेजाद को अमेरिका का कट्टर विरोधी माना जाता है.

अहमदीनेजाद अगर ईरान की सत्ता में वापस आते हैं तो कट्टरपंथी नेता की यह वापसी ऐसे समय होगी, जब ईरान और पश्चिमी देशों के बीच तनाव चरम पर है. ईरान लगातार अपने परमाणु कार्यक्रम को बढ़ा रहा है. इसके साथ ही ईरान इस्राइल के खिलाफ भी आक्रामक रुख अपनाए हुए है. इस्राइल हमास युद्ध के की वजह से ईरान समर्थित हूती विद्रोही लगातार अंतरराष्ट्रीय शिपिंग रूट से गुजरने वाले व्यापारिक जहाजों पर हमले कर रहे हैं, जिसका असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This