Pimpri-Chinchwad City: पिंपरी-चिंचवड़ सिटी पुलिस कमिश्नर आमजन से करेंगे संवाद, साइबर और ट्रैफिक से जुड़े सवालों का देंगे जवाब

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pimpri-Chinchwad City: महाराष्ट्र में पिंपरी चिंचवड़ शहर के पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे (Vinay Kumar Choubey) (B.P.S) 29 दिसंबर 2023, शुक्रवार को शाम 4 से 5 बजे तक सोशल मीडिया पर आमजन से सीधे संवाद करेंगे. उन्होंने ​ट्विटर पर स्पेशल सेशन रखा है. जिसमें हैशटैग #LIVE_WITH_CPPCCITY का उपयोग करके उनसे सीधे संवाद किया जा सकता है.

साइबर और ट्रैफिक इनपुट से जुड़े सवाल हों’

इस बात की जानकारी पुलिस आयुक्त– पिंपरी चिंचवड शहर (@CP_PCCity) ने ट्विटर हैंडिल पर दी है. ट्वीट कर कहा गया कि लोग हैशटैग #LIVE_WITH_CPPCCITY का उपयोग करके पुलिस आयुक्त से सीधे संवाद करें. पुलिस आयुक्त आपसे दो मुद्दों ट्रैफिक और साइबर इनपुट्स पर बातचीत करेंगे. प्रत्येक प्रश्न का एक #QuestionID होगा, यदि निर्धारित समय में उत्तर नहीं दिया जा सका, तो भी आपका प्रश्न अनुत्तरित नहीं रहेगा.

Latest News

Kangana Ranaut की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने भेजा नोटिस

अभिनेत्री एवं हिमाचल प्रदेश मंडी से सांसद कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह एवं किसानों के अपमान के मामले में...

More Articles Like This