Pimpri-Chinchwad City: पिंपरी-चिंचवड़ सिटी पुलिस कमिश्नर आमजन से करेंगे संवाद, साइबर और ट्रैफिक से जुड़े सवालों का देंगे जवाब

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pimpri-Chinchwad City: महाराष्ट्र में पिंपरी चिंचवड़ शहर के पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे (Vinay Kumar Choubey) (B.P.S) 29 दिसंबर 2023, शुक्रवार को शाम 4 से 5 बजे तक सोशल मीडिया पर आमजन से सीधे संवाद करेंगे. उन्होंने ​ट्विटर पर स्पेशल सेशन रखा है. जिसमें हैशटैग #LIVE_WITH_CPPCCITY का उपयोग करके उनसे सीधे संवाद किया जा सकता है.

साइबर और ट्रैफिक इनपुट से जुड़े सवाल हों’

इस बात की जानकारी पुलिस आयुक्त– पिंपरी चिंचवड शहर (@CP_PCCity) ने ट्विटर हैंडिल पर दी है. ट्वीट कर कहा गया कि लोग हैशटैग #LIVE_WITH_CPPCCITY का उपयोग करके पुलिस आयुक्त से सीधे संवाद करें. पुलिस आयुक्त आपसे दो मुद्दों ट्रैफिक और साइबर इनपुट्स पर बातचीत करेंगे. प्रत्येक प्रश्न का एक #QuestionID होगा, यदि निर्धारित समय में उत्तर नहीं दिया जा सका, तो भी आपका प्रश्न अनुत्तरित नहीं रहेगा.

More Articles Like This

Exit mobile version