ढाकाः आज बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन होगा. नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में देश की बागडोर संभालेंगे. मुहम्मद यूनुस ने शपथ से पहले बांग्लादेश के लिए संकल्प लिया. उन्होंने ऐसी सरकार देने का संकल्प लिया, जो नागरिकों को सुरक्षा का आश्वासन देगी.
शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने के लिए मुहम्मद यूनुस पेरिस से विरोधग्रस्त बांग्लादेश लौट आए हैं.
‘देश अब आपके हाथ में है’
यूनुस ने हसीना के खिलाफ विरोध आंदोलन को सफल बनाने वाले युवाओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘हमें दूसरी बार आजादी मिली है. इस आजादी की हमें रक्षा करनी है’. साथ ही उन्होंने ये भी कहा, ‘देश अब आपके हाथ में है. अब आपको इसे अपनी आकांक्षाओं के अनुसार पुनर्निर्माण करना है. आपको देश के निर्माण के लिए अपनी रचनात्मकता का उपयोग करना होगा. आपने देश के लिए स्वतंत्रता अर्जित की है.’
पीएम के आधिकारिक आवास जाएंगे मुहम्मद यूनुस
बांग्लादेश एक बेहद खूबसूरत देश हो सकता है और हम इसे ऐसा बना सकते हैं. साथ ही उन्होंने अबू सईद को श्रद्धांजलि दी, जो भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गए पहले लोगों में से एक थे. मुहम्मद यूनुस सीधे प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास बंगभवन जाएंगे. यह अंतरिम सरकार एक निश्चित अवधि के लिए देश का नेतृत्व करेगी और निर्वाचित सरकार को सत्ता ट्रांसफर करने के लिए चुनाव की निगरानी करेगी. नई सरकार को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन शपथ दिलाएंगे.