Nato: नीदरलैंड के प्रधानमंत्री रूटे बने नाटो के नए महासचिव, इस नेता की जगह संभालेंगे कामकाज

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nato: नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे को नाटो ने बुधवार को अपना अगला महासचिव नियुक्त किया है. रूटे को ऐसे समय में यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, जब यूक्रेन में युद्ध जारी है और यूरोपीय सुरक्षा के लिए यह एक महत्वपूर्ण समय है.

बैठक में लगी रूटे की नियुक्ति पर मुहर
ब्रुसेल्स में 32 देशों के गठबंधन के मुख्यालय में नाटो राजदूतों की बैठक के दौरान रूटे की नियुक्ति पर मुहर लगाई गई. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके समकक्ष 9 से 11 जुलाई को वाशिंगटन में एक शिखर सम्मेलन में औपचारिक रूप से उनका स्वागत करेंगे.

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री 1 अक्तूबर को महासचिव का पदभार संभालेंगे. वह नार्वे के जेंस स्टोल्टेनबर्ग की जगह लेंगे. मालूम हो कि, स्टोल्टेनबर्ग ने इस पद पर एक दशक से अधिक समय बिताया है. वर्ष 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद निरंतरता बनाए रखने के लिए, उनके कार्यकाल को बार-बार बढ़ाया गया था.

स्टोल्टेनबर्ग ने कहा
स्टोल्टेनबर्ग ने कहा, ‘मैं अपने उत्तराधिकारी के रूप में मार्क रूटे को नाटो सहयोगियों द्वारा चुने जाने का स्वागत करता हूं. मार्क एक मजबूत नेता हैं. मैं उनकी सफलता की कामना करता हूं. आज या आने वाले समय की चुनौतियों से निपटने के लिए नाटो को मजबूत करना जरूरी है. मुझे पता है कि मैं नाटो को अच्छे हाथों में दे रहा हूं.’

Latest News

UP News: सिर्फ सुविधा व सुगमता ही नहीं, जीवन रक्षण और सुरक्षा को भी सुनिश्चित कर रहा

Varanasi News: वाराणसी में फ्लाईओवर का जाल, रिंग रोड, नई सड़कों का निर्माण और सड़कों का चौड़ीकरण लोगों की...

More Articles Like This

Exit mobile version