दिल्ली में ग्रैप 4 लागू होने के बाद मिली थोड़ी राहत, 400 के नीचे आया सूचकांक, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में एक ओर जहां ठंड बढ़ रही है, वहीं, दूसरी ओर वायु प्रदूषण भी लोगों का दम घोंट रही है. इस बीच आज दिल्ली की आबोहवा थोड़ी बेहतर दिखी है, क्‍योंकि राजधानी की में थोड़ी सुधार हुई है. ऐसे में आज सुबह दिल्ली का औसतन एक्यूआई 302 दर्ज किया गया है. दरअसल, दिल्ली में ग्रैप 4 को लागू करने के बाद कुछ वायु प्रदूषण में कमी दिखने को मिली है.

बता दें कि आज लगातार 5वां दिन है जब दिल्ली का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, राजधानी दिल्ली में अब ठंड बढ़ने लगी है. इस दौरान गुरुवार को दिल्‍ली की दूसरी सबसे अधिक ठंड रात दर्ज की गई. बता दें कि दिल्ली में ग्रैप 4 को लागू करने के बाद अब वायु प्रदूषण में थोड़ी कमी दिखने लगी है

दिल्‍ली में ग्रैप 4 लागू

दरअसल, दिल्ली में बीते दिनों एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया था, जिसके वजह से दिल्ली में सबसे पहले ग्रैप 3 को और फिर बाद में ग्रैप 4 को लागू किया गया. इसके अंतर्गत दिल्ली में निर्माण कार्यों को बंद कर दिया गया है. साथ ही बीएस 4 वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी जाने लगी है.

दिल्‍ली की हवा लोगों से छीन रही उनके जीवन के कई वर्ष

एक आकड़े के मुताबिक, दिल्‍ली का एक्यूआई हर साल ठंड के मौसम में बद से बदतर होता जा रहा है. इस दौरान लोगों को सांस लेने में समस्‍या होने लग रही है. ऐसे में एक्‍सपर्ट का कहना है कि दिल्ली की हवा में सांस लेना लोगों के जीवन के करीब 12 साल उनसे छीन रही है. वहीं, कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिल्ली की हवा में एक दिन सांस लेना मतलब 10 सिगरेट पीने बराबर धुएं को अंदर लेना है.

इसे भी पढें:-प्लेज पार्क बनाने के लिए 1% ब्याज पर ऋण व कई अन्य छूट और सुविधाएं देगी योगी सरकार

 

Latest News

Manoj Kumar Death: ‘ये एक युग का अंत’, मनोज कुमार के निधन पर CM योगी, सीएम धामी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

Manoj Kumar Death: देशभक्ति फिल्मों के माध्यम से दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाने वाले हिंदी सिनेमा जगत...

More Articles Like This

Exit mobile version