Ambedkar Jayanti 2025: दिल्ली में अंबेडकर जयंती पर मैराथन का आयोजन, सीएम रेखा गुप्ता ने दिखाई हरी झंडी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ambedkar Jayanti 2025: दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti 2025) को भव्य तरीके से मनाने की तैयारियों में जुटी है. इस अवसर पर दिल्ली सरकार ने रविवार को एक मैराथन का आयोजन किया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. इस दौड़ को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) और शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बाबा साहब ने हमें समानता का पाठ पढ़ाया

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, “दिल्ली सरकार बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलने और उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. बाबा साहब ने हमें सम्मान के साथ जीना सिखाया और समानता का पाठ पढ़ाया. आज का यह आयोजन उनके प्रति हमारी श्रद्धांजलि है.” उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक को उसका हक मिले और समाज में समानता व न्याय का माहौल बने. बाबा साहब केवल कहने की नहीं, बल्कि जीने की शख्सियत थे. हमें उन्हें न केवल याद करना है, बल्कि अपने कार्यों के माध्यम से उनके आदर्शों को जीना है.

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने साझा किए अपने विचार

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा, “अंबेडकर जयंती का यह आयोजन युवाओं को बाबा साहब के विचारों से जोड़ने का एक शानदार अवसर है. शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को हम भूल नहीं सकते. दिल्ली सरकार शिक्षा के माध्यम से उनके सपनों को साकार करने के लिए कटिबद्ध है.”

बाबा साहब के सम्मान में लगे नारे

मैराथन में शामिल सैकड़ों स्कूली बच्चों और युवाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया, जिससे आयोजन में एक अलग ही जोश देखने को मिला. मैराथन में प्रतिभागियों ने बाबा साहब के सम्मान में नारे लगाए और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया. आयोजन में शामिल लोगों ने इसे एक प्रेरणादायक अनुभव बताया. दिल्ली सरकार ने इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया है, जिसमें नाटक, संगीत और भाषण प्रतियोगिताएं शामिल हैं. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बाबा साहब के जीवन और उनके योगदान को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना है.

ये भी पढ़ें- Jallianwala Bagh Massacre: जलियांवाला बाग नरसंहार की 105वीं बरसी पर पीएम मोदी ने वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि

Latest News

बांग्लादेश के इस मस्जिद में लोगों ने दिल खोलकर किया दान, गिनने के लिए 400 लोगों की टीम तैनात, 28 बोरों में भरकर रखे...

Bangladesh Pagla Mosque: बांग्लादेश के किशोरगंज जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां एक...

More Articles Like This