नई दिल्ली: खबर राजधानी दिल्ली से है, जहां आज दो दिवसीय 13वें एनुअल पेंटिंग एग्जीबिशन का समापन हुआ. ये एग्जीबिशन इस उद्देश्य से लगाया गया, ताकि हुनर को पहचान और प्रतिभा को सही सम्मान मिल सके. एग्जीबिशन को वेलडन एकेडमी और महाराजा एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट एंड क्रॉफ्ट ने संयुक्त रूप से आयोजित किया.
आज पेंटिंग एग्जीबिशन का दूसरा दिन था. खास बात ये है कि एग्जीबिशन में दिल्ली-एनसीआर के तमाम स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चे अपनी शानदार पेंटिंग्स के साथ पहुंचे थे. इस दौरान लोग नन्हें हाथों की करामात देख हैरान थे.
13वें एनुअल पेंटिंग एग्जीबिशन की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई. इस प्रदर्शनी में CBSE के सेक्रेटरी हिमांशु गुप्ता, दिल्ली पुलिस के EOW विंग के डीसीपी विक्रम. के. पोरवाल, भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल के सीएमडी श्री उपेंद्र राय, श्रीमती रचना राय, लेखराज गांधी, दविंदर कौर गांधी, प्रसिद्ध ऑथर रायसा ललवानी, कवि प्रयाग शुक्ला सहित तमाम गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.
इस दौरान हिमांशु गुप्ता ने एकेडमी की क्रिएटिव हेड और फाउंडर अमिता कौर के साथ एग्जीबिशन में मौजूद पेंटिंग्स को भी देखा. इस दौरान एक ऐसी पेंटिंग भी नजर आई, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. आइए बताते हैं उसमें क्या खास था.
इस एग्जीबिशन में दो डॉग्स की पेंटिंग भी नजर आई. इस पेंटिंग ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इस पेंटिंग को 12 साल के साद्यांत कौशल ने पेंसिल की मदद से बनाया था. इस परफेक्ट पेंटिंग और इसके शानदार मैसेज को देखकर आप बिल्कुल अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि इसे इतने छोटे बच्चे ने बनाया है.
आपको बता दें कि साद्यांत पेंटिंग के साथ-साथ गाने का भी शौख रखते हैं. आज जब इस एग्जीबिशन में दूसरे बच्चों के साथ उनकी पेंटिंग पहुंची, तो हर किसी ने उनकी कला की तारीफ की. 13वें एनुअल पेंटिंग एग्जीबिशन में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी श्री उपेंद्र राय सपरिवार पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने अपने बेटे साद्यांत और बाकी बच्चों की पेंटिंग को देखा. साथ ही उन्होंने बच्चों की कला, सोच और उनके शानदार काम को सराहा. वहीं, बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए दिल्ली पुलिस के डीसीपी, EOW विक्रम के पोरवाल और सेक्रेटरी, CBSE आईएएस हिमांशु गुप्ता ने बच्चों को सम्मानित किया.