Delhi; Ayushman Vay Vandana Yojana: राजधानी दिल्ली में सोमवार को आयुष्मान वय वंदना योजना शुरू कर दिया गया है. इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों यानी 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का फ्री मेडिकल इलाज मुहैया कराया जाएगा. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज एक कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को पहला आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित किया.
इस योजना के तहत, केंद्र सरकार (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) और दिल्ली सरकार दोनों मिलकर हर साल 5-5 लाख रुपये का मेडिकल खर्च देगी. इससे एक व्यक्ति को एक साल में कुल 10 लाख रुपये का मेडिकल कवर मिलेगा.
#WATCH | Delhi Chief Minister Rekha Gupta launched Ayushman Vay Vandana Yojana
She says "… Every person who is above 70 years of age will get the benefit of this scheme… Only two things are required, first you should be a resident of Delhi and second you should have an… pic.twitter.com/lQhoAk89wS
— ANI (@ANI) April 28, 2025
प्रत्येक पंजीकृत वरिष्ठ नागरिक को दिया जाएगा स्वास्थ्य कार्ड
इस योजना के तहत, प्रत्येक पंजीकृत वरिष्ठ नागरिक को एक स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा. इस कार्ड में उनका पूरा स्वास्थ्य रिकॉर्ड, नियमित स्वास्थ्य जांच की जानकारी और इमरजेंसी सर्विस का विवरण सुरक्षित रूप से स्टोर किया जाएगा. इस आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत, दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सभी मेडिकल टेस्ट पूरी तरह से फ्री किए जाएंगे. बता दें कि इस स्कीम में दिल्ली के सभी 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के लोगों को फायदा मिलेगा, चाहे वह अमीर हों या गरीब हों.
दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य कार्ड बनाना शुरू किया
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के ऑफिस ने इससे पहले सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट में कहा था, “बुजुर्गों की सेवा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. अब, केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का मेडिकल कवरेज दे रही है. अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य को सुरक्षित करें – आज ही आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्राप्त करें.” बता दें कि इस योजना के तहत दिल्ली सरकार ने पंजीकरण शुरू कर दिए हैं.
स्वास्थ्य कार्ड के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, आधार से लिंक एक्टिव मोबाइल नंबर और एक पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए. जानकारी दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको दिल्ली का नागरिक होना अनिवार्य है. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि भाजपा के सभी विधायक, पार्षदों के अलावा जिलाधिकारी और एसडीएम कार्यालय में भी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जा रही है. एक बार पंजीकरण होने के बाद लाभार्थियों को स्वास्थ्य कार्ड बनाकर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें :- FY26 में भारत के माइक्रो-फाइनेंस सेक्टर में 12 से 15% की वृद्धि का अनुमान