भारत लिटरेचर फेस्टिवल में महिला सशक्तिकरण पर विचार व्यक्त करेंगे भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय, ये हस्तियां भी करेंगी शिरकत

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Bharat Literature Festival 2025 Season 4: भारत लिटरेचर फेस्टिवल (BLF) का चौथा सीजन आज, 26 मार्च को दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस में आयोजित होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश की प्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी, लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर शिव खेड़ा, कवि और यूट्यूबर नायाब मिधा एवं सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट सोनिया माथुर समेत कई प्रमुख हस्तियां शिरकत करेंगी.
भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्‍द्र राय का सेशन
यहां भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के CMD और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय ‘Women of the New Era’ (नए दौर की महिलाएं) टॉपिक पर संबोधन देंगे. उनकी स्‍पीच महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के संघर्षों पर आधारित होगी. उनके सेशन का शीर्षक ‘Her Story, Her Strength’ रखा गया है, और यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. ‘Her Story, Her Strength’ सेशन के दौरान CMD उपेन्द्र राय उन महिलाओं के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए विभिन्न बाधाओं को पार किया है. इस कार्यक्रम का आयोजन भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क और भारत लिटरेचर फेस्टिवल द्वारा किया जाएगा.
मालिनी अवस्थी का गायन और संस्कृति का संगम
भारत लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान संगीत के सुर-ताल भी लोगों का मन मोहेंगे. प्रख्यात लेखिका और गायिका मालिनी अवस्थी, जिन्हें ‘The Queen of Folk’ पुकारा जाता है, इस कार्यक्रम में अपनी गायकी से भारतीय लोक संगीत की सुंदरता को जीवंत करेंगी. उनके गीतों में भारतीय संस्कृति की गहरी जड़ें निहित हैं, और वे श्रोताओं को अपनी आवाज़ के जादू से मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं.
अमी गणात्रा करेंगी महाभारत-रामायण पर चर्चा
गुजरात की युवा लेखिका अमी गणात्रा, जो महाभारत और रामायण महाकाव्‍य की गहरी नॉलेज रखती हैं, भी भारत लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्‍सा लेंगी. उनके अलावा इस लिटरेचर फेस्टिवल में वरिष्‍ठ लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर शिव खेड़ा, कवि और यूट्यूबर नायाब मिधा(Muskaro), और सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट सोनिया माथुर भी शिरकत करेंगे.
इस वर्ष भारत लिटरेचर फेस्टिवल का चौथा सीजन दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रमुख गर्ल्स कॉलेज मिरांडा हाउस में आयोजित होने जा रहा है, जिसकी स्थापना 1948 में हुई थी. यह गर्ल्स कॉलेज अपनी उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है. यहां कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अब भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
Latest News

UP के इस जिले में मिला कच्चे तेल का भंडार, कुआं खोदने में जुटी ONGC

बलियाः यूपी के बलिया जिले के सागरपाली गांव में कच्चे तेल का विशाल भंडार मिल सकता है. ऑयल एंड नेचुरल...

More Articles Like This