Delhi News: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में शीतकालीन सत्र के पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था के मसले पर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया था. इसके जवाब में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता (Vijendra Gupta) ने आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. विजेंद्र गुप्ता ने कहा, दिल्ली में यदि अपराध के आंकड़े बढ़ रहे हैं तो इसके लिए आप सरकार जिम्मेदार है.
विजेंद्र गुप्ता ने आगे कहा, आप सरकार लाखों रोहिंग्याओं और बंगलादेशियों को संरक्षण दे रही है. यह उन्हें वोटर आईडी कार्ड जारी कर उन्हें प्रोत्साहित कर रही है. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता के अनुसार, रोहिंग्या और बंगलादेशी आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं. वे लोग राजधानी में अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने विधानसभा में दिल्ली की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा के दौरान कहा, “ये कैसी सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री अपने ही घर में उनकी अपनी ही पार्टी की महिला सांसद स्वाति मालीवाल सुरक्षित नहीं हैं.”
सीएम के इशारे पर उस महिला सांसद के साथ मुख्यमंत्री के पीए द्वारा मारपीट की जाती है. डरी सहमी महिला सांसद जैसे-तैसे सीएम आवास से बाहर आकर पीसीआर को फोन कर बुलाती है और वहीं से निकलने में कामयाब हो ती है. आप सरकार पर तंज कसते हुए विजेंद्र गुप्ता ने कहा, दिल्ली सरकार को महिला सुरक्षा की बात करने का अधिकार नहीं है.