सीएम आतिशी ने LG वीके सक्सेना को लिखी चिट्ठी, कहा- ‘मेरी आपसे हाथ जोड़कर विनती है…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बस मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर दिल्ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी ने उप-राज्‍यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है. पत्र में सीएम आतिशी ने लिखा, 13 नवंबर को दिल्ली सरकार ने आपको मार्शलों की दोबारा नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा था. लेकिन, अभी तक उस प्रस्ताव को आपकी मंजूरी नहीं मिली है. मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि इस प्रस्ताव को मंजूरी दें। पूरी सरकार, मार्शल्स और महिलाएं आपकी मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.

उस दिन को कभी नहीं भूल सकती पूरी दिल्ली: आतिशी

आतिशी ने पत्र में आगे लिखा, पूरी दिल्ली कभी नहीं भूल सकती व दिन जब हमारी माताएं- बहनें और बेटियां बसों में असुरक्षित महसूस करती थीं. छेड़खानी और गलत नजरों का शिकार होना जैसे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया था. बच्चियों का स्कूल और कॉलेज जाना किसी चुनौती से कम नहीं था और महिलाएं काम पर जाने से पहले सौ बार सोचती थीं कि क्या वे सुरक्षित लौट पाएंगी। ये दर्द हर घर में महसूस किया जाता था.

पत्र में सीएम ने लिखा, हमारी सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बसों में 10 हजार से ज्यादा मार्शल तैनात किए. इन मार्शल ने ईमानदारी से अपना काम करते हुए बहुत से उपद्रवियों को पकड़ा था. उसके बाद से ही हर महिला ने पहली बार बसों में खुद को सुरक्षित महसूस किया था. बसों में तैनात हमारे मार्शल हर उस मां बहन बेटी के लिए उम्मीद थे जो रोज अपने घर से निकलती थी. इन मार्शलों ने न सिर्फ महिलाओं को सुरक्षा दी, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास भी दिया. उनमें ये भरोसा भी जगाया कि अब कोई असामाजिक तत्व उनको तंग नहीं करेगा.

Latest News

Hepatitis-B Awareness Program: आईएलबीएस में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय

Hepatitis-B Awareness Program: इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंस (ILBS) में हेपेटाइटिस-बी को लेकर आज, 04 दिसंबर को जागरूकता...

More Articles Like This

Exit mobile version