भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय का आज जन्मदिन है. इस मौके पर भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने नोएडा स्थित भारत एक्सप्रेस के मुख्यालय में सभी मीडियाकर्मियों के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों को संबोधित भी किया. उन्होंने पत्रकारों से प्रत्येक दिन नए काम करने या कुछ नया पढ़ने या सीखने की सलाह दी.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए चेयरमैन उपेन्द्र राय ने कहा, “हमारे जीवन के दो सिरे हैं. एक जब हम पैदा होते हैं, वो हमारे कंट्रोल में नहीं हैं. ये किसी मानव को नहीं पता होता है. दूसरा जब हम जीवन के एक-एक पल को जीते हुए जीवन से विदा लेते हैं. अब वो कहां होगी, कब होगी, कैसे होगी, किन परिस्थितियों में होगी, इसे कोई नहीं जानता है. जन्म और मृत्यु पर हमारा कोई अधिकार नहीं है. अब बचता है जीवन के बीच का कालखंड, जिसे हम लम्हा-लम्हा करके जीते हैं. ऐसा लगता है कि हम कुछ कर रहे हैं, लेकिन हम नहीं कर रहे होते हैं. अब कोई कहेगा कि फिर हम क्या करें, चादर ओढ़कर सो जाएं, तो ये भी आपके हाथों में नहीं है.”
Ghazipur के शेरपुर गांव में हुआ था जन्म
बता दें, वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय का जन्म गाजीपुर जिले के शेरपुर गांव में 16 जनवरी 1982 को हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव शेरपुर से की और इंटरमीडिएट मोहम्मदाबाद से किया. आगे की पढ़ाई उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पूरी की.
पत्रकारिता जगत की जानी-मानी हस्ती हैं उपेंद्र राय
गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय के नेतृत्व में भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल पिछले 1 साल से खबरों की दुनिया में तहलका मचा रहा है. उपेंद्र राय पत्रकारिता जगत की जानी-मानी हस्ती हैं और उनके 25 वर्षों के लंबे पत्रकारीय जीवन के अनुभवों की झलक ‘भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क’ के जरिए देखने को मिल रही है. भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू में लोगों तक सभी खबरें पहुंचा रहा है.