Weather: नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही सर्दी में इजाफा हो गया है. लगातार सर्दी बलवान होती जा रही है. सर्दी की बेदर्दी से हर कोई बेहाल दिख रहा है. घने कोहरे के बीच जहां आम और खास लोग ठिठुर रहे हैं. वहीं कोहरे की वजह से तमाम ट्रेनों की रफ्तार थमने के साथ ही तमाम की स्पिड धीमी पड़ गई है. धुंध के बीच मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. मौसम से उड़ाने भी प्रभावित हुई हैं.
शून्य तक पहुंची दृश्यता
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. शनिवार की सुबह से ही पूरे एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है. कई जगहों पर दृश्यता जीरो तक पहुंच गई है. ऐसे में मार्गों पर आवागमन करने वाले वाहन चालकोंको फॉग लाइट का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं, कोहरे की वजह से रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की चाल थम गई. कानपुर के यात्री मनोज वर्मा का कहना है कि कानपुर से आने वाली ट्रेन 6 घंटे देरी से चल रही है. वह दो-तीन घंटे से स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं. उन्हें बताया गया है कि सभी ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. वहीं, खराब मौसम की वजह से हवाईअड्डों पर विमानों की आवाजाही भी प्रभावित हुई. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सैकड़ों उड़ानें और कई ट्रेनें प्रभावित
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से शुक्रवार को संचालित होने वाली 100 से ज्यादा विमान देरी का शिकार हुई. रनवे पर दृश्यता घटने के कारण लो विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू कर विमानों की आवाजाही कराई गई. इससे अन्य विमानों के संचालन में देरी हुई और यात्रियों को एयरपोर्ट के टर्मिनल पर विमानों के इंतजार में परेशान होना पड़ा. उधर, रेलवे ट्रैक पर चलने वाली उत्तर भारत की 150 से अधिक ट्रेन विलंब का शिकार हुई. इसमें दिल्ली पहुंचने वाली 41 से अधिक ट्रेन परिवर्तित समय से रवाना की गई. देरी से चलने वाली ट्रेनों में मुख्य रूप से महाबोधी एक्सप्रेस दो घंटे से अधिक, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ सात घंटे से अधिक, पूरबिया एक्सप्रेस चार घंटे से अधिक, विक्रमशिला तीन घंटे से अधिक देरी से संचालित हुई.
देरी से चल रही हैं ये ट्रेनें
12001 रानी कमलापति शताब्दी
12452 श्रमशक्ति एक्सप्रेस
11057 दादर एक्सप्रेस
12801 पुरी एक्सप्रेस
12397 महाबोधा एक्सप्रेस
12919 मालवा एक्सप्रेस
20957 इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस
12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस
12451 श्रमशक्ती एक्सप्रेस
12450 चंडीगढ़-मडगांव एक्सप्रेस
12002 रानी कमलापति शताब्दी
22439 कटरा वंदे भारत
22436 वाराणसी वंदेभारत
12303 पूर्वा एक्सप्रेस
12015 अजमेर शताब्दी
12004 लखनऊ शताब्दी
12275 प्रयागराज हमसफर
64062 दिल्ली पलवल
12716 सचखंड एक्सप्रेस
22435 वंदे भारत एक्सप्रेस
इनके अलावा भी कई ट्रेनों की रफ्तार थम गई हैं.
श्रीनगर पर कश्मीर की ठंड का असर
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में घने कोहरे के कारण शनिवार को श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ. उन्होंने बताया कि सुबह श्रीनगर सहित कश्मीर में कोहरे की घनी चादर छाई रही. कोहरे की वजह से खराब दृश्यता के कारण हवाई अड्डे पर परिचालन प्रभावित हुआ और सुबह की सभी उड़ानें काफी देर से उड़ीं.
उन्होंने बताया, ‘श्रीनगर हवाई अड्डे पर खराब दृश्यता के कारण अब तक कोई उड़ान परिचालन नहीं हो पाया है. सभी एयरलाइनों ने दृश्यता में सुधार होने तक अपने सुबह के परिचालन को पुनर्निर्धारित किया है. श्रीनगर हवाई अड्डे पर कोहरे की वजह से उड़ानों के परिचालन को प्रभावित करने का यह लगातार दूसरा दिन है. शुक्रवार को सुबह की उड़ानों में देरी हुई जबकि कम दृश्यता के कारण एक उड़ान को डायवर्ट किया गया था.’
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है. शिमला में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कुल्लू और मनाली जैसे पर्यटक स्थलों पर भी बर्फबारी हो रही है. मनाली, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की वजह से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे आवागमन पर असर पड़ा. पर्यटक स्थलों पर बर्फबारी का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. राज्य के निचले क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चल रही है, जिससे सुबह और रात के समय ज्यादा सर्दी महसूस की जा रही है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बर्फबारी की संभावना जताई है.
जम्मू-कश्मीर के गुरेज घाटी में बर्फ से ढके पेड़ और घर
जम्मू-कश्मीर में सर्दी अपने चरम पर है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -1.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुलमर्ग और पहलगाम जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है, जिससे यातायात बाधित हुआ है. कई प्रमुख सड़कों और हाइवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. गुरेज घाटी में पेड़ और घर बर्फ से ढके गए हैं. राज्य के निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई है, जिससे ठंड और बढ़ गई है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. पर्यटक इस मौसम का आनंद ले रहे हैं, लेकिन स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यूपी: वाराणसी और कानपुर में घना कोहरा
उत्तर प्रदेश में जबरदस्त कोहरा और शीतलहर का प्रकोप जारी है. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वाराणसी और कानपुर में घने कोहरे की वजह से यातायात पर प्रभाव पड़ा. उत्तर प्रदेश में तापमान 14 डिग्री सेल्सियस (57°F) है. आर्द्रता का स्तर 48 प्रतिशत है. कई जगहों पर धूप निकली हुई है. हवा तीन मील प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में चल रही है. विजिबिलिटी छह मील है और वायुमंडलीय दबाव 30 इंच है. UV इंडेक्स 0 है, जो कि धूप में बाहर रहने के लिए सुरक्षित है. अगले कुछ दिनों के लिए मौसम साफ रहने की उम्मीद है. 5 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक धूप खिले रहने की संभावना है. तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.