Delhi AIIMS: दिल्ली एम्स में 22 जनवरी को ओपीडी सेवाएं बंद नहीं रहेंगी. मालूम हो कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मौके पर शनिवार को दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) ने 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक छुट्टी का आदेश जारी किया था. लेकिन इस आदेश को महज 24 घंटे के अंदर रविवार को पलट दिया गया. एम्स प्रशासन ने अपनी तरफ से जारी आदेश को वापस ले लिया है.
दरअसल, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिल्ली के सभी केंद्रीय अस्तपतालों में आधे दिन की छुट्टी के फैसले पर विपक्ष ने हैरानी जताई थी. साथ ही इस फैसले की आलोचना की थी. इससे पहले केंद्र सरकार ने बीते दिनों रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (22 जनवरी) के दिन सभी केंद्रीय संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी देने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें :- Ramlala Pran Pratishtha: 55 देशों से 100 वीआईपी आज पहुंचेंगे अयोध्या, विदेशी फूलों से सजा राम मंदिर
नए आदेश में क्या है?
आज जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी असुविधा से बचने और रोगी देखभाल की सुविधा के लिए नियुक्ति वाले रोगियों की देखभाल के लिए ओपीडी (Outpatient Department) सेवाएं जारी रहेंगी. सभी अहम क्लिनिकल केयर सर्विसेज चालू रहेंगी. सभी केंद्र प्रमुखों, विभागों के प्रमुखों, इकाइयों और शाखा अधिकारियों से आग्रह है कि वे अपने अधीन कार्यरत सभी कर्मचारियों को इसकी जानकारी दे दें.
इन राज्यों में छुट्टी
आपको बता दें कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़ की राज्य सरकारों ने छुट्टी की घोषणा की है. वहीं, सात राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हरियाणा में 22 जनवरी को शराब की बिक्री नहीं होगी और ड्राई डे रहेगा.
ये भी पढ़ें :- Ram Mandir Ayodhya: क्या आपके भी घर आए हैं राम मंदिर से पीले चावल? जानिए इसका क्या करें