Delhi Assembly Election 2025: मतदाताओं से AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की CM आतिशी ने की अपील

Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार मतदान जारी है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने दिल्ली की जनता से भारी मात्रा में घरों से निकलकर वोट करने की अपील की. आइए आपको बताते हैं, दोनों नेताओं ने और क्या कुछ कहा.

केजरीवाल की मतदाताओं से अपील
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की. ​​केजरीवाल ने कहा कि आपका एक वोट आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है. उन्होंने कहा कि हमें आज झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराना है और सत्य, विकास और ईमानदारी को जीतना है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दिल्ली की जनता से बड़ी अपील की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है. आपका वोट सिर्फ़ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है. अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है.”

अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा, “आज हमें झूठ, नफ़रत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है. खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें. गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी.”

आपको बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में हैं. वह 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों को चुनौती दे रहे हैं. भाजपा से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और कांग्रेस से शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को चुनावी मैदान में उतारा है.

दिल्ली CM आतिशी ने किया मतदान
आम आदमी पार्टी के कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार दिल्ली CM आतिशी मार्लेना ने राज निवास मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में मतदान किया. अपने पोस्ट में उन्होनें दिल्ली विधानसभा चुनाव को अच्छाई और बुराई के बीच लड़ाई करार दिया है.

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा
एक्स पर पोस्ट कर दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना ने कहा कि दिल्ली का चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि धर्म युद्ध” है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली का चुनाव सिर्फ़ चुनाव नहीं, धर्म युद्ध है. यह अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई है. यह काम और गुंडागर्दी के बीच की लड़ाई है. मैं दिल्ली के सभी लोगों से वोट डालने की अपील करती हूं. काम के लिए वोट करें, अच्छाई के लिए वोट करें. सत्य की जीत होगी.

Latest News

नेपाल ने पर्वतारोहण नियम में किया संशोधन, माउंट एवरेस्ट पर अकेले चढ़ने पर लगा प्रतिबंध

Nepal: माउंट एवरेस्‍ट पर चढ़ार्अ करने वालों के लिए अहम खबर है. नेपाल ने पर्वतारोहण नियम में छठवां संशोधन...

More Articles Like This