Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही राजनीतिक दलों में घमासान शुरू हो गया है. राजधानी दिल्ली में भाजपा नेता आरपी सिंह ने झुग्गी बस्ती, गैस गोदाम, टोडापुर, राजिंदर नगर विधानसभा में गोल्डन टॉयलेट सीट वाले पोस्टर लगाए.
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता RP सिंह ने कहा, "ये गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट है। ऐसे 12 शौचालय मुख्यमंत्री ने अपने घर पर लगवाए थे। 56 करोड़ के शीशमहल में 1 करोड़ 44 लाख के टॉयलेट लगवाए थे। हम लोगों को बता रहे हैं कि आपको रेवड़ी देकर वोट ले जाते हैं और ये करते हैं। हमने यहां के शौचालय की… https://t.co/q61AYZ05Zd pic.twitter.com/7fxfhGKyeF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024
इस दौरान उन्होंने कहा कि ये गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट हैं. ऐसे 12 शौचालय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर लगवाए थे. 56 करोड़ के शीशमहल में एक करोड़ 44 लाख के टॉयलेट लगवाए थे. हम लोगों को बता रहे हैं कि आपको रेवड़ी देकर वोट ले जाते हैं.