दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया (Dinesh Mohaniya) के खिलाफ महिला से छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि चुनाव प्रचार के दौरान विधायक महिला को फ्लाइंग किस कर रहे थे. पुलिस ने घटना के वीडियो के आधार पर महिला की शिकायत पर अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं, इस मामले पर फिलहाल विधायक की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. वहीं, दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.
दरअसल, आज पांच फरवरी को दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रहा है, लेकिन इससे पहले ही संगम विहार विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. बता दें, संगम विहार दक्षिण दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है और मोहनिया यहां से आप के टिकट पर तीन बार विधायक रह चुके हैं. इस बार भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है, जबकि BJP ने चंदन कुमार चौधरी और कांग्रेस ने हर्ष चौधरी को मैदान में उतारा है.