New Delhi: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की नेता और दिल्ली महिला आयोग Delhi (Women Commission) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने सोमवार (13 मई) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर उनके पीए बिभव कुमार (Bibhav Kumar) पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री आवास से स्वाति मालीवाल ने इस संबंध में सुबह लगभग 9 बजे पीसीआर कॉल की थी. कॉल के बाद दिल्ली पुलिस सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास पर पहुंची. खबर की पुष्टि विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था रवींद्र सिंह यादव ने की है.
अब तक पुलिस को नहीं दी शिकायत
इस संबंध में स्वाति मालीवाल ने अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है. वह पहले मीडिया से बात करने जा रही हैं, उसके बाद दोबारा थाने आकर शिकायत देंगी. स्वाति मालीवाल ने एसएचओ को बताया कि उनके पास मीडिया वालों के कॉल आ रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो स्वाति नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने उन्हें फोन किया, तो उन्होंने कहा कि शिकायत बाद में देंगे. प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के अंदर नहीं जा सकती है. पीसीआर कॉल की सच्चाई क्या है? पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है.
मामले को निपटाने में लगे कई नेता
सीएम केजरीवाल के उकसाने पर स्वाति मालीवाल ने विभव पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. ऐसे में स्वाति अगर शिकायत देती हैं, तो पुलिस अरविंद केजरीवाल को भी मुकदमे में आरोपित बना सकती है. पुलिस के आला अधिकारी इस पर विचार कर रहे हैं. सीएम आवास में तमाम नेता इस मामले को निपटाने में लगे हुए हैं. स्वाति से अनुरोध किया जा रहा है कि वह शांत हो जाएं और कोई शिकायत ना दें.
बीजेपी ने बोला हमला
इस मामले पर दिल्ली बीजेपी ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘जिस केजरीवाल के घर में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं. उस राज का यारों क्या कहना? CM Delhi जवाब दें?’ वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘आज सुबह केजरीवाल के घर में स्वाति को पुलिस क्यों बुलानी पड़ी? क्या केजरीवाल के पीए बिभव ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की? क्या मुख्यमंत्री का कार्यालय कोई स्पष्टीकरण देगा? ईश्वर करें मुख्यमंत्री के घर में महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई की खबर झूठी हो.’ इस मामले पर फिलहाल स्वाति मालीवाल, आप या सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
आज सुबह केजरीवाल के घर में स्वाति को पुलिस क्यों बुलानी पड़ी ?
क्या केजरीवाल के पीए बिभव ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की ?
क्या मुख्यमंत्री का कार्यालय कोई स्पष्टीकरण देगा ?
ईश्वर करें मुख्यमंत्री के घर में महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई की खबर झूठी हो
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) May 13, 2024
यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: पूर्व वायुसेना प्रमुख की पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से गयाब, जताई निराशा