Delhi CM Oath Ceremony LIVE: राजधानी दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री चुनी गईं रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) आज (20 फरवरी) को दोपहर 12:30 बजे रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. सीएम के साथ छह विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण के लिए दिग्गज हस्तियां जुटेंगी. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री शामिल रहेंगे.
साथ ही NDA शासित 20 राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भी समारोह में शिरकत करेंगे. बता दें, रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार बंदना कुमारी (Bandana Kumari) को 29,000 से अधिक मतों से हराकर जीत हासिल की है.