Delhi CM Rekha Gupta: रेखा गुप्‍ता बनीं दिल्ली की चौथी महिला सीएम, प्रवेश वर्मा सहित 6 ने ली मंत्री पद की शपथ

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi CM Rekha Gupta Oath: 27 सालों के बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी करने के बाद आज (20 फरवरी) भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के नतीजे आने के बाद नए सीएम का इतजार खत्म हो गया है गुरुवार को रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ले ली.

इस दौरान रेखा गुप्ता भगवा साड़ी में नजर आईं. बता दें कि रेखा गुप्‍ता दिल्ली की चौथी महिला सीएम हैं. उनसे पहले शीला दीक्षित, सुषमा स्वराज और आतिशी दिल्ली की महिला सीएम रही हैं. रेखा गुप्ता ने दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को 29,000 से ज्यादा वोटों से हराया. यह जीत बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

मंत्रियों ने भी ली शपथ

रेखा गुप्ता के बाद मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को एलजी विनय कुमार सक्सेना ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. रेखा गुप्ता के बाद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के मंत्री पद की शपथ ली. फिर आशीष सूद ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद मनजिंजदर सिंह सिरसा ने मंत्री पद की शपथ ली. रविंदर सिंह इंद्राज ने मंत्री पद का शपथ ले लिया है. इसके बाद कपिल मिश्रा और पंकज सिंह ने भी शपथ ली.

Latest News

सकरा स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में हुआ भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन, विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने किया अतिथि का सम्मान

सकरा में स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में आज, 21 फरवरी को भव्य उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि...

More Articles Like This

Exit mobile version