Delhi Government News: दिल्ली सरकार ने विशेष उच्च योग्यता वाले दिव्यांगजनों को हर महीने 5000 रुपये पेंशन देने का ऐलान किया है. इस प्रस्ताव पर दिल्ली सरकार की सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मुहर लग गई है. इसी के साथ दिल्ली पूरे देश में दिव्यांग व्यक्तियों को हर माह इतनी राशि देने वाला देश का इकलौता राज्य बन गया है. दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने दिव्यांगजनों को ज्यादा से ज्यादा मदद करने का फैसला किया है. उ
न्होंने कहा कि जिनके पास 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता की पुष्टि करने वाला चिकित्सा प्रमाण पत्र होगा, वह इसके हकदार होंगे. दिल्ली सरकार इस समय लगभग 1 लाख 20 हजार लोगों को पेंशन दे रही है. उनका मेडिकल सर्टिफिकेट और UID कार्ड बनता है. सरकार बहुत जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी, संबंधित विभागों को यह स्कीम तुंरत प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं.
अभी कितने दिव्यांगों को मिलती है पेंशन?
वर्तमान में दिल्ली सरकार 1.20 लाख दिव्यांगों को मासिक पेंशन देती है. इसमें वे दिव्यांग शामिल हैं, जिनके पास 42 प्रतिमाह से अधिक दिव्यांगता का प्रमाण पत्र है. उन्हें हर माह सरकार से 2500 रुपये मासिक मिलता है. लेकिन अब सरकार ने विशेष उच्च योग्यता वाले दिव्यांगों के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है. इस फैसले से 10 हजार दिव्यांगों को लाभ मिलेगा.