Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को एक बार फिर कोर्ट से झटका लगा है. शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को एक दिन पहले गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिली थी. जिसका विरोध करते हुए ईडी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. ईडी के दखल के बाद शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी है.
प्रवर्तन निदेशालय ने फैसले को दी थी चुनौती
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू ने जस्टिस सुधीर कुमार जैन और जस्टिस रविंदर डुडेजा की वेकेशन बेंच में याचिका लगाई. सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने रिहाई पर रोक लगा दी. एएसजी राजू ने कहा कि मैं तत्काल रोक की मांग कर रहा हूं. आदेश कल आठ बजे सुनाया गया था. आदेश अपलोड नहीं किया गया है. हमारी बात निचली अदालत में नहीं सुनी गई.
यह भी पढ़े: Pakistan: कुरान की बेअदबी करने वाले शख्स की हत्या, थाने में घुसकर मारी गोली