Delhi Liquor Policy Case: क्या तिहाड़ से सरकार चलाएंगे अरविंद केजरीवाल, जानिए जेल में कैसे कटेंगे दिन और रात?

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है. केजरीवाल को 15 अप्रैल के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. ऐसे में दिल्ली के सीएम को जेल के सख्त नियम कानून का पालन उन्हें भी करना होगा. ऐसे में अब लोगों के मन में सवाल है कि क्या सीएम केजरीवाल जेल से ही दिल्ली की सरकार चलाएंगे? साथ ही कई लोगोें के मन में ये भी सवाल है कि सीएम केजरीवाल जेल में कैसे अपना समय व्यतीत करेंगे. आइए जानते हैं, केजरीवाल के जेल में कैसे कटेंगे दिन और रात?

ईडी ने किया बड़ा दावा

ज्ञात हो कि शराब घोटाला मामले में फंसे सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को लेकर ईडी ने बड़ा दावा किया है. ईडी की तरफ से कोर्ट में बताया गया है कि वह गुमराह कर रहे थे और यही वजह है कि जांच एजेंसी अभी भी इस घोटाले में उनकी भूमिका को लेकर जांच-पड़ताल में जुटी है. ईडी की रिमांड एप्लीकेशन में कहा गया कि 55 साल के अरविंद केजरीवाल ने अपने मोबाइल के पासवर्ड्स अबतक शेयर नहीं किए हैं. मामले में कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. उन्हें तिहाड़ की जेल नंबर 2 के बैरक में अकेले रखा गया है.

क्या जेल से सरकार चला सकेंगे केजरीवाल?

फिलहाल 15 अप्रैल तक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में ही रहेंगे. ऐसे में सवाल यह है कि क्या केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे? बता दें कि केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा नहीं दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि केजरीवाल वहीं से सरकार चलाएंगे. हालांकि, उन पर भी वही नियम लागू होंगे, जो अन्य कैदियों पर लागू होते हैं.

जानिए क्या बोले अधिकारी

तिहाड़ जेल के एक अधिकारी के अनुसार, अरविंद केजरीवाल न्यायिक हिरासत में रहते हुए जेल से सरकारी कामकाज देख सकेंगे. 2000 के दिल्ली प्रिजन एक्ट के तहत, किसी भी स्थान पर या फिर किसी भी बिल्डिंग को जेल घोषित किया जा सकता है और अरविंद केजरीवाल वहां से सरकार चला सकते हैं, लेकिन ये तब संभव है, जब उपराज्यपाल इसकी अनुमति देंगे.

कैसे बीतेंगे अरविंद केजरीवाल के दिन और रात

अरविंद केजरीवाल और तिहाड़ जेल नंबर 2 में अन्य कैदी अपने दिन की शुरुआत सूर्योदय के समय करेंगे, जो इस समय सुबह लगभग 6:30 बजे है. कैदियों को नाश्ते में चाय और ब्रेड मिलेंगे. सुबह नहाने के बाद केजरीवाल अदालत के लिए रवाना होंगे (यदि सुनवाई निर्धारित है) या अपनी कानूनी टीम के साथ बैठक के लिए बैठेंगे. लंच सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच होगा.

केजरीवाल को इन चीजों की रहेगी अनुमति

कैदियों को दोपहर 3 बजे तक उनके जेल में बंद कर दिया जाता है, जिसके बाद उन्हें एक कप चाय और दो बिस्कुट मिलते हैं. रात का खाना शाम 5:30 बजे होता है, जिसके बाद कैदियों को शाम 7 बजे तक रात के लिए बंद कर दिया जाता है. केजरीवाल भोजन और लॉक-अप जैसी निर्धारित जेल गतिविधियों को छोड़कर टेलीविजन देख सकते हैं. समाचार, मनोरंजन और खेल सहित 18 से 20 चैनलों की अनुमति है.

केजरीवाल को जेल में क्या इजाजत दी गई है? 

जेल के नियमों के मुताबिक कोई भी कैदी 10 लोगों के नाम जेल प्रशासन को दे सकता है, जिनसे वो जेल में रहते हुए मुलाकात करना चाहता है. अरविंद केजरीवाल ने अभी तक सिर्फ 6 लोगों के नाम तिहाड़ जेल प्रशासन को दिए हैं. वहीं, जेल अधिकारियों से केजरीवाल को तीन किताबें – भगवद गीता और रामायण की प्रतियां, और पत्रकार नीरजा चौधरी की पुस्तक हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड देने के लिए भी कहा गया है.

आपको बता दें कि तिहाड़ जेल में ही शराब घोटाला मामले में आरोपी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह के अलावा केसीआर की बेटी के. कविता भी बंद हैं.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This