मनीष सिसोदिया को आज भी नहीं मिली जमानत, राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज शनिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. उम्मीद जताई जा रही है कि आज उन्हें बेल मिल सकती है. हालांकि, मनीष सिसोदिया को आज भी राहत नहीं मिली. दिल्ली की राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी है.

18 अप्रैल को होगी सुनवाई

बता दें कि दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज भी राहत नहीं मिली. कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी है. यानी अब राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ED से यह बताने के लिए कहा अब तक एक एक आरोपी द्वारा दस्तावेज़ों की जांच के लिए कितना समय लिया गया.

13 महीने से जेल में बंद हैं सिसोदिया

गौरतलब है कि शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया करीब 13 महीने से जेल में बंद हैं. उन्हें ईडी ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी अब तक सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और के.कविता को गिरफ्तार कर चुकी हैं. वहीं, आप नेता संजय सिंह को इस सप्ताह ही जमानत मिली है. हालांकि, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और के. क. कविता को ईडी ने ईसी महीने हिरासत में लिया है.

Latest News

Bihar News: पटना पहुंचे राहुल गांधी, बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में होंगे शामिल

Bihar News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार, 07 अप्रैल को...

More Articles Like This

Exit mobile version