Delhi: दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज (St. Stephen’s College) ने फर्स्ट ईयर के छात्रों को पर कड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि कॉलेज ने 100 से ज्यादा छात्रों को निलंबित कर दिया है. प्रोफेसर ने दावा किया है कि सेंट स्टीफंस कॉलेज ने कथित तौर पर सुबह की सभा में शामिल नहीं होने पर 100 से ज्यादा छात्रों पर कार्रवाई की गई है.
सेंट स्टीफंस कॉलेज ने छात्रों को अपने माता-पिता को नहीं बुलाने पर कॉलेज से बाहर करने की भी धमकी दी है. छात्रों व शिक्षकों ने प्रिंसिपल जॉन वर्गीस को पत्र लिखा है. छात्रों ने मांग कि है कि कॉलेज से निलंबित करने के आदेश को तत्काल वापस लिया जाए. उन्होंने कहा, हमें परीक्षाओं में बैठने से रोकने की धमकी दी जा रही है. इस मामले पर अभी तक प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.