Delhi News: दिल्ली में वाहनों की प्रदूषण जांच की दरों में वृद्धि, जानिए अब क्या है रेट

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi News: दिल्ली में अब प्रदूषण जांच के लिए जेब ढीली करनी होगी. दिल्ली सरकार ने दिल्ली में वाहनों की प्रदूषण जांच की दरों में वृद्धि की घोषणा की है. सरकार द्वारा अधिसूचित होते ही नई दरें प्रभावी हो जाएंगी. दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अनुरोध पर यह फैसला लिया गया है. मालूम हो कि 2011 से प्रदूषण जांच दरों में कोई संशोधन नहीं किया गया था.

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, “दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की लंबे समय से लंबित मांगों के मद्देनजर और प्रदूषण जांच सेवाओं की बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए हमने दरों में संशोधन करने का फैसला लिया है. यह संशोधन यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि प्रदूषण जांच स्टेशन कुशलतापूर्वक काम करना जारी रख सकें और जनता को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान कर सकें. हम दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहतर बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि सभी वाहन आवश्यक प्रदूषण मानकों को पूरा करें.”

ये है वाहनों के लिए नई प्रदूषण जांच की दरें
पेट्रोल, सीएनजी, या एलपीजी (जैव ईंधन सहित) दो और तीन पहिया वाहनों के लिए 80 रुपए.

पेट्रोल, सीएनजी, या एलपीजी (जैव-ईंधन सहित) चार पहिया वाहनों और उससे ऊपर की श्रेणियों के लिए 110 रुपए.

डीजल से चलने वाले वाहनों के लिए 140 रुपए.

More Articles Like This

Exit mobile version