Delhi Police Traffic Advisory: लाल किले पर आज से शुरू होगा ‘भारत पर्व’, इन रास्तों पर रहेगी रोक, जानिए ट्रैफिक एडवाइजरी

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Police Traffic Advisory: लाल किले पर आज से 31 जनवरी तक भारत पर्व आयोजित किया जाएगा. जिस वजह से यातायात प्रभावित होने की संभावना है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया है. ऐसे में अगर आप घर से निकलने वाले हैं तो उससे पहले ट्रैफिक एडवायजरी जान लें. वरना आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

जानिए ट्रैफिक एडवायजरी

दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को इसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने का आग्रह किया है. भारत पर्व के दौरान आवश्यकताओं के अनुसार छत्ता रेल क्रॉसिंग, सुभाष पार्क टी-पॉइंट, शांति वन चौक और दिल्ली गेट से यातायात को परिवर्तित किया जा रहा है ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके. जानकारी के मुताबिक नेताजी सुभाष मार्ग पर छत्ता रेल क्रॉसिंग से दिल्ली गेट तक और निषाद राज मार्ग पर शांति वन क्रॉसिंग से सुभाष पार्क टी-प्वाइंट तक यातायात प्रतिबंधित या परिवर्तित किया जा सकता है. लाल किले के पास कई सशुल्क पार्किंग सुविधाएं उपलब्ध हैं और लोग अपनी आवश्यकता के आधार पर इसका उपयोग कर सकते हैं.

गौरतलब है कि आज यानी मंगलवार को भारत पर्व का उद्घाटन किया जाएगा और यह 31 जनवरी तक आम जनता के लिए खुला रहेगा. ऐसे में रोजाना दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक भारी भीड़ देखने को मिल सकता है. भीड़ को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा.

इन रास्तों पर बसों की आवाजाही सीमित

पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग, आराम बाग रोड (पहाड़गंज), कमला मार्केट चौराहा, दिल्ली सचिवालय (आईजी स्टेडियम), प्रगति मैदान (भैरों रोड), हनुमान मंदिर (यमुना बाजार), मोरी गेट, आईएसबीटी-कश्मीरी गेट, आईएसबीटी-सराय काले खां और तीस हजारी कोर्ट पर सिटी बसों की आवाजाही सीमित की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसों का सफर राष्ट्रीय राजमार्ग-24, रिंग रोड से होकर भैरों रोड पर खत्म होगा.

More Articles Like This

Exit mobile version