Delhi Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवायजरी, आज इन रास्तों पर जाने से बचें

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Traffic Advisory: आज दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में विपक्षी गठबंधन इंडी एलायंस ने मेगा रैली का आह्वान किया है. रैली में अच्छी खासी भीड़ होने की संभावना है. इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. पुलिस एडवायजरी में आज रविवार को दोपहर 3 बजे तक कई सड़कों पर लागू प्रतिबंधों और बदलावों के बारे में बताया गया है.

ऐसे में अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और रामलीला मैदान के आस-पास वाले रास्तों पर जाने वाले हैं, तो उससे पहले दिल्ली पुलिस की एडवायजरी जरुर देख लें. वरना आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

31 मार्च को इन रास्तों पर जाने से बचें

  • बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर पर.
  • मिंटो रोड से विवेकानंद मार्ग, आर/ए कमला मार्केट, हमदर्द चौक तक.
  • दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक और अजमेरी गेट तक जे-एलएन मार्ग.
  • आर/ए कमला मार्केट से गुरु नानक चौक तक.
  • वीआईपी गेट के पास चमन लाल मार्ग, गुरु नानक चौक से तुर्कमान गेट तक.
  • इन रूटों को किया गया है डायवर्ट

राजघाट चौक

  • मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग मिरार्ड चौक
  • पहाड़गंज चौक
  • एक बिंदु
  • दिल्ली गेट

पार्किंग व्यवस्था:

  • रामलीला मैदान में आयोजक उतराई प्वाइंट और पार्किंग, चमन लाल मार्ग से एंट्री
  • राजघाट पावर हाउस रोड, शांतिवन सर्विस रोड पर पार्किंग, बसों/कारों के लिए शांतिवन की पार्किंग
  • बसों के लिए वेलोड्रोम रोड, राजघाट सर्विस लेन और सलीमगढ़ बाईपास पर पार्किंग
  • यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यदि संभव हो तो रविवार को उपर्युक्त मार्गों से बचें और सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर मेट्रो सेवाओं का उपयोग करें.

Dhar Bhojshala Survey: भोजशाला में आज 10वें दिन ASI सर्वे शुरू, जानिए क्या बोला हिंदू पक्ष?

 

Latest News

Mexico: क्वेरेटारो के बार में अंधाधुंध फायरिंग, 10 लोगों की मौत, कई घायल

Mexico Shooting: मेक्सिकों से एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई है. यहां क्वेरेटारो के एक बार...

More Articles Like This

Exit mobile version