Delhi IGI Airport: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट को “Nuclear Bomb” से उड़ाने की धमकी, दो यात्री गिरफ्तार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सोमवार (8 अप्रैल) को दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया, 5 अप्रैल को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर विमान में चढ़ने से पहले यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान दो यात्रियों ने सिक्योरिटी स्टाफ को एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी दी.
इसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने आगे बताया, एयरपोर्ट  को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी के बाद दोनों यात्रियों को पकड़ लिया गया. एयरपोर्ट थाने में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. धमकी के बाद पुलिस हरकत में आई और सुरक्षा व्यवस्था को चौकस कर दिया गया. बता दें कि इससे पहले भी आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी हैं. ताजा मामला फरवरी का है, जब कोलकाता जाने वाली उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.

ये भी पढ़े: कर्नाटक: बेल्लारी में छापेमारी, 5.60 करोड़ नकदी, सात करोड़ के आभूषण बरामद

Latest News

PM Modi USA Visit: क्वाड समिट में पीएम मोदी करेंगे इन अहम मुद्दों पर चर्चा, विदेश मंत्रालय ने बताया पूरा कार्यक्रम

PM Modi America Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर से तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं. पीएम...

More Articles Like This

Exit mobile version