Delhi Winter Vacation: दिल्ली के सभी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है. नई एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली के सभी स्कूलों में इस बार सर्दी की छुट्टी महज 6 दिन ही रहेगी. हालांकि, इससे पहले स्कमलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक छुट्टी रहा करती थी. लेकिन, अब दिलली सरकार के नए आदेश के अनुसार, 1 जनवरी से 6 जनवरी तक ही स्कूलों में अवकाश रहेगा. दरअसल, खराब एयर क्वालिटी के चलते दिल्ली सरकार ने पहले ही सभी स्कूलों को 9 नवंबर से 18 नवंबर तक के लिए स्कूलों को बंद कर दिया था.
इसलिए बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए इस बार सर्दी की छुट्टियों में कटौती करने का फैसला किया गया है. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के स्कूलों में विंटर वेकेशन के लिए एक सर्कुलर भी जारी किया है. सर्कुलर के अनुसार, इस बार ठंड की छुट्टियां 1 जनवरी से शुरू होकर 6 जनवरी तक चलेंगी. दिल्ली सरकार की ओर से जो सर्कुलर जारी किया गया है, उसमें लिखा है, ‘शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से 15 जनवरी तक होने वाला था. हालांकि यह सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली में खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स के चलते हमारे छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसलिए शीतकालीन अवकाश का एक हिस्सा 9 नवंबर से 18 नवंबर तक मनाया गया था.’
सर्कुलर में यह भी लिखा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए शीतकालीन अवकाश का शेष भाग 1 जनवरी से 6 जनवरी, 2024 तक मनाया जाना निर्धारित किया गया है. दिल्ली के सभी स्कूलों को निर्देश दिया जाता है कि वे शिक्षण गैर सहित सभी हितधारकों समेत शिक्षण कर्मचारी, छात्र और उनके परिजनों तक यह जानकारी अलग-अलग माध्यम से पहुंचाई जाए.
ये भी पढ़े: Petrol Diesel Prices: कहीं सस्ता, तो कहीं महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है कीमत?