Earthquake in Delhi: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह कांपी धरती, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Earthquake in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह 05 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि भूकंप की तीव्रता मध्यम दर्जे की थी, लेकिन भूकंप का केंद्र दिल्ली में होने की वजह से पूरे दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रिय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई और इसका केंद्र दिल्ली के निकट, जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में था.

झटके इतने तेज थे कि कई सेकंड तक धरती डोलती रही, जिससे लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए.

एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र धौला कुआं के पास स्थित दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के नजदीक था. इस क्षेत्र में पहले भी हल्के भूकंप आ चुके हैं. 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. 

भूकंप का केंद्र और प्रभाव

सोमवार सुबह 05:36 मिनट पर आए इस भूकंप के झटके Delhi-NCR सहित पड़ोसी राज्यों में भी महसूस किए गए. झटकों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घरों में पंखे, बेड और खिड़कियां तक हिलने लगीं. हालांकि, फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

पीएम मोदी ने लोगों से की ये अपील पोस्ट 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने X पर कहा, “सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया जाता है. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं.”

दिल्ली में क्यों लगते हैं भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में आता हैये ऐसा इलाका होता है जहां भूकंप के तेज झटके आते रहते हैं. यहां बीच-बीच में झटके महसूस होते रहते हैं. 7 जनवरी को भी भारत, नेपाल और बांग्लादेश में सुबह के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, नेपाल और भारत के सिक्किम की सीमा के पास चीन के कंट्रोल वाले तिब्बत क्षेत्र में सुबह 7.1 तीव्रता का ये भूकंप आया था.
Latest News

विचारों में सामंजस्य बनाने की G-20 की क्षमता वैश्विक एजेंडे के लिए महत्वपूर्ण: एस जयशंकर

G20 Summit: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में...

More Articles Like This