दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) आज दिल्ली चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. शपथ लेने से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, पिछले 12 साल से दिल्ली में जो सरकार (आम आदमी पार्टी) राज कर रही थी, उसे जनता के एक एक पैसे का हिसाब देना होगा.
आम आदमी पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे क्या उनकी जांच होगी? रेखा गुप्ता ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘ जो सरकार दिल्ली में पिछले 12 साल से राज कर रही थी और जितने भी भ्रष्टाचार के आरोप उन पर लगे हैं, जनता के एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा.’
जनता से जो-जो वादे किए गए हैं उसे किया जाएगा पूरा
रेखा गुप्ता ने आगे कहा, “मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. मैं पीएम मोदी और शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझ जैसी साधारण परिवार से आने वाली बेटी पर भरोसा जतायाय मैं अपनी पूरी क्षमता, ताकत और ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी को निभाऊंगी. मेरी पहली प्राथमिकता हमारी पार्टी द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा करना है और दूसरी प्राथमिकता यह है कि हमारे सभी 48 विधायक टीम मोदी के रूप में काम करेंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री बनूंगी. हमने जनता से जो-जो वादे किए हैं उसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा.”
रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि नई जिम्मेदारी उनके लिए ‘एक नई प्रेरणा और एक नया अध्याय’ है. शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता रामलीला मैदान में दिल्ली के सीएम के रूप में शपथ लेंगी. उनके साथ 6 मंत्री- प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह भी शपथ लेंगे.
“शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार”
दिल्ली के सीएम पद के लिए चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर कहा था, “मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं. आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है. मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी. दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं.”