News Delhi: आम आदमी पार्टी (आप) ने विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले का आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगाया है. आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, यह हमला भाजपा की मिली भगत की वजह से हुआ है. प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत और हिंसा की राजनीति में इस तरह आमादा है कि अरविंद केजरीवाल की जान के पीछे पड़ गई है. जेल भेजा और वहां उनकी इंसुलिन तक बंद कर दी गई. इसके बाद जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी तो अब भी वे लोग उनके पीछे पड़े हैं.
BJP की खुलेआम गुंडई।@ArvindKejriwal ने दिल्ली में BJP को तीन बार हरा दिया।
BJP हताश है, चुनाव में हार रही है तो केजरीवाल पर हमला कर रही है।@ArvindKejriwalको ख़त्म करना चाहती है BJP pic.twitter.com/M8pUA7nTxK— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 25, 2024
जान से मारने के लिए किया हमला- संजय सिंह
कल पुलिस की मिलीभगत के साथ विकासपुरी में भाजपा के लोगों ने अरविंद केजरीवाल पर जान से मारने के लिए हमला किया. रोहित सहरावत दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष है. अरुण ध्राल भी भाजपा का नेता उस भीड़ में शामिल था. इनके समर्थन में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता भी आ रहे हैं. संजय सिंह ने एक कथित वीडियो को दिखा कर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. वीडियो में एक पुलिस अधिकारी हाथ जोड़ रहा है। उन्होंने यह वीडियो उस घटना का बताया है. अगर केजरीवाल को खरोंच भी आती है तो जनता सूद समेत भाजपा से बदला लेगी. कोई भी घटना केजरीवाल के साथ होती है, तो भाजपा इसके लिए जिम्मेदार होगी.
मैं प्रधानमंत्री मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी से पूछना चाहता हूँ कि @Arvindkejriwal जी को लेकर कितनी नफरत भरी है आपके मन में?
आप खुद दिल्ली जैसे काम कर नहीं सकते हो, आप 27 साल से दिल्ली में केजरीवाल जी से हार रहे हो, इसलिए अब ये रास्ता चुना है कि केजरीवाल को ख़त्म कर दो।… pic.twitter.com/86zkkxH6FK
— AAP (@AamAadmiParty) October 26, 2024