गौतमबुद्धनगर पुलिस ने सोसायटी निवासियों संग की बैठक, CCTV और किरायेदार सत्यापन के दिए निर्देश

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
20 जनवरी को पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासियों, आरडब्लूए पदाधिकारियों एवं मेंटेनेंस कर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. यह बैठक पुलिस उपायुक्त नोएडा रामबदन सिंह के मार्गदर्शन एवं एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण एवं एसीपी-1 नोएडा श्री प्रवीण कुमार सिंह के साथ संपन्न हुई.
बैठक के दौरान एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए.

एसीपी सिंह ने सोसायटी के भीतर सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने निवासियों को विशेष रूप से सोसायटी परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने, सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने और किराए पर रहने वाले किरायेदारों का उचित सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. समुदाय की समग्र सुरक्षा और भलाई को बढ़ाने के लिए इन उपायों को रेखांकित किया गया.

बैठक में स्थानीय समुदाय की चिंताओं को संबोधित करते हुए शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया. दिए गए दिशा-निर्देशों का उद्देश्य सुरक्षा को मजबूत करना और सभी निवासियों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना है.
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
Latest News

Donald Trump: भारत-पाक सीमा तनाव पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, बोले- उनके बीच 1500 साल से लड़ाई चल रही

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे तनाव में अमेरिका...

More Articles Like This