New Delhi: भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के आरोपों पर तगड़ा पलटवार किया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर लगाए गए कनाडा के मंत्री के आरोपों को भारत ने बेतुका और निराधार बताते हुए सख्त चेतावनी दी है. शनिवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के गैरजिम्मेदाराना कृत्यों से द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा. जानकारी दें कि कनाडाई मंत्री ने टोरंटो में खालिस्तानियों पर हो रहे हमले में भारत के गृहमंत्री अमित शाह का हाथ बताया था. कनाडाई मंत्री के आरोपों से भारत भड़क उठा है.
भारत की छवि को खराब करना चाहता है कनाडा
जानकारी दें कि कनाडा सरकार के अधिकारियों ने भारत को बदनाम करने और अन्य देशों को प्रभावित करने के लिए जानबूझकर इंटरनेशनल मीडिया को आधारहीन आरोप लीक किए. इससे साफ जाहिर होता है कि कनाडा जानबूझकर भारत की छवि को खराब करने में लगा है.
भारत ने कड़े शब्द में जताया विरोध
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ बयान के बाद कनाडाई उच्चायोग के प्रतिनिधि को तलब किया गया और भारत की ओर से विरोध दर्ज कराया गया. इस दौरान गृह मंत्री के बारे में कनाडा के मंत्री की बेतुका और बेबुनियाद टिप्पणी को लेकर भारत ने कड़े शब्दों में विरोध दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें :- श्रीनगरः सेना के जवानों ने खानयार में ध्वस्त किया आतंकियों का ठिकाना, एक आतंकी ढेर