नववर्ष 2025 की पावन बेला में श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्ण दिल्ली के आनंद धाम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने अपने सोशल साइट एक्स पर इस कार्यक्रम का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो पोस्ट के साथ लिखा गया है, ‘विश्व जागृति मिशन के परमाध्यक्ष सुधांशु जी महाराज और श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम महाराज के पावन सान्निध्य में नववर्ष 2025 की पावन बेला में आनंद धाम, दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम की शानदार झलकियां.’
इस वीडियो की शुरुआत में धाम में मौजूद कैलाश पर्वत की प्रतिकृति पर बैठे शिव और पार्वती की मनमोहक भव्य मूर्ति नजर आती है. इसके बाद धाम के अंदर विराजमान शिवलिंग पर जल चढ़ाते कुछ भक्त नजर आते हैं. फिर संत एक यज्ञ कुंड में मंत्रोच्चार के साथ नारियल और घी की आहुति देते नजर आते हैं.
विश्व जागृति मिशन के परमाध्यक्ष @SudhanshujiM जी महाराज और श्री कल्कि पीठाधीश्वर @AcharyaPramodk जी महाराज के पावन सान्निध्य में नववर्ष 2025 की पावन बेला में आनंद धाम, दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम की शानदार झलकियाँ।#NewYear2025 #नववर्ष pic.twitter.com/rrwZoImbr8
— Office Of Acharya Pramod Krishnam (@OfficeOfAPK) January 1, 2025
इसके बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम आयोजन में पहुंचते हैं, तो उनका स्वागत फूलों की माला और शॉल ओढ़ाकर किया जाता है. वीडियो में आचार्य प्रमोद, सुधांशु महाराज के साथ रथ पर सवार होकर एक शोभायात्रा में शामिल होते हैं. दोनों लोगों जरूरतमंदों को कंबल बांटते भी नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें :- Haridwar: चाइनीज मांझे ने काटी युवक के जीवन की डोर, जा रहा था बुलेट से