Arvind Kejriwal Diwali Gift: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दीवाली के मद्देनजर बड़ा ऐलान किया है. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा दिवाली गिफ्ट दिया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीसी कर सरकारी कर्माचारियों को बोनस देने का ऐलान किया. इस बोनस से 80 हजार कर्मचारियों को सीधा फायदा होगा. कर्माचारियों को 7000 रुपये बोनस देने का ऐलान किया गया है. ये बोनस दिल्ली के उन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा जो ग्रुप बी और ग्रुप सी की नौकरी करते हैं. इसी के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल ने दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं.
यह भी पढ़ें- Bank Holidays in Nov 2023: नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए छुट्टियों की लिस्ट
क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “इस त्योहारों के मौसम में हम अपने सभी ग्रुप बी नॉन गजेटेड और ग्रुप सी कर्मचारियों को 7 हजार रुपए का बोनस दे रहे हैं. इस समय दिल्ली सरकार में लगभग 80 हजार ग्रुप बी नॉन गजेटेड और ग्रुप सी कर्मचारी हैं. इस बोनस को देने के लिए 56 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा.”
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "इस त्योहारों के मौसम में हम अपने सभी ग्रुप बी नॉन गजेटेड और ग्रुप सी कर्मचारियों को 7 हजार रुपए का बोनस दे रहे हैं…इस समय दिल्ली सरकार में लगभग 80 हजार ग्रुप बी नॉन गजेटेड और ग्रुप सी कर्मचारी हैं। इस बोनस को देने के लिए 56… pic.twitter.com/aMzVdE0TDp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
आगे उन्होंने कहा कि यह फैसला हमने दिल्ली सरकार की तरफ से लिया है. इस समय दिल्ली सरकार में करीब 80 हजार कर्मचारी हैं और ये बोनस देने के लिए करीब 56 हजार करोड़ का खर्च आएगा. एक सरकार के तौर पर अपने कर्मचारियों के जीवन को बेहतर बनाने की हमेशा कोशिश की है.
यह भी पढ़ें- यूपी के शामली में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौके पर ही मौत
सफाई कर्मचारियों को दिया था तोहफा
उल्लेखनीय है कि हाल ही में कुछ दिन पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम के सफाईकर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया था. दरअसल, दिल्ली नगर निगम के 5000 सफाईकर्मियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास हुआ था. इसके बाद इन कर्मचारियों को भी साल 2004 से पक्का माना जाएगा.