पत्नी के साथ भारत आए मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, PM मोदी के साथ करेंगे द्विप‍क्षीय वार्ता

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Delhi: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पांच दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं. मुइज्जू के साथ में  उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद भी आई है. साथ ही 50 सदस्‍यीय भारी भरकम प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है. अब से थोड़ी देर पहले ही दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान पहुंचा. एयरपोर्ट पर राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने उनका स्वागत किया है.

अपनी इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मुइज्जू भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे. बता दें कि मालदीव के राष्‍ट्रपति मुइज्‍जू भारतीय रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के विमान से दिल्‍ली पहुंचे हैं.

ये है मुइज्जू का पूरा कार्यक्रम

मालदीव के राष्ट्रपति की मुइज्जू 6 से 10 अक्‍टूबर तक भारत की राज‍कीय यात्रा पर दिल्‍ली पहुंचे हैं. यह राष्ट्रपति मुइज्जू की भारत की पहली राजकीय द्विपक्षीय यात्रा होगी. इससे पहले जून 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए मोहम्‍मद मुइज्‍जू भारत आए थे.

इस बार अपनी भारत यात्रा के दौरान राष्‍ट्रपति मुइज्जू पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. वह प्रधानमंत्री के साथ भारत-मालदीव के आपसी हितों के सापेक्ष द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर वार्ता करेंगे. द्वीपक्षीय वार्ता के बाद वह मुंबई और बेंगलुरु भी जाएंगे, जहां व्यावसायिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

मालूम हो कि मोहम्‍मद मुइज्जू ने मालदीव की सत्ता में आते ही भारत के खिलाफ बगावत का बिगुल बजा दिया था. लेकिन मगर अब राष्ट्रपति मुइज्जू के तेवर ढीले पड़ गए हैं. चीन प्रेमी मुइज्जू अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने अपनी पहली राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली आए हैं.

ये भी पढ़ें :- Rajasthan: काल बनकर दौड़ा बेकाबू डंपर, ली पांच लोगों की जान, दस गंभीर

 

More Articles Like This

Exit mobile version