PM मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच बैठक खत्म, पहलगाम हमले पर हुई चर्चा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में बीते दिनों हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच अहम बैठक समाप्त हो चुकी है. पीएम मोदी के आवास पर 40 मिनट तक चली बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल भी शामिल थे. बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. मालूम हो कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को सीडीएस अनिल चौहान के साथ मीटिंग की थी.

पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत सरकार लगातार अहम फैसले ले रही है. पाकिस्तान के साथ सिंधु समझौता खत्म करने से लेकर पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा कैंसिल करने तक भारत सरकार ने अपने फैसलों से पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है. आतंकी हमले के बाद दो बार प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित किया है और दोनों मौकों पर मजबूती के साथ पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कही है.

रक्षा मंत्री लगातार कर रहे हैं बैठक

पहलगाम हमले के बाद से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार बैठकें कर रहे हैं. उन्होंने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ बैठक की थी. इसके बाद सीडीएस अनिल चौहान के साथ भी बैठक की. रक्षा मंत्री से मिलने से पहले सेना प्रमुख ने पहलगाम का दौरा किया था और श्रीनगर में सेना के बड़े अधिकारियों से उनकी चौकी पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी और आतंकियों की घुसपैठ को लेकर अपडेट लिया था. रक्षा मंत्री सभी बड़े अधिकारियों से अपडेट लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक कर रहे हैं. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि कोई अहम फैसला लिया जा सकता है.

Latest News

‘कोई कश्मीरी आतंकी हमले के साथ नहीं, पहली बार…’, विधानसभा में बोले उमर अब्दुल्ला

Pahalgam Terror Attack: विधानसभा में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों...

More Articles Like This