MP Salary Hike: केंद्र सरकार ने सांसदों को बड़ा तोहफा दिया है. सांसदों की सैलरी, पेंशन और डीए को बढ़ा दिया गया है. सोमवार को केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. संसदीय कार्य मंत्रालय की जारी अधिसूचना के मुताबिक, 1 अप्रैल 2023 से यह संशोधित वेतनमान लागू होगा. महंगाई को ध्यान में रखते हुए सदस्य वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 के तहत वेतन और पेंशन में संशोधन किया गया है.
सांसदों का मासिक वेतन
लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को वेतन पहले 1,00,000 रुपए था, जिसे बढ़ाकर 1,24,000 रुपए प्रति माह कर दिया गया है. वहीं, दैनिक भत्ते को 2 हजार रुपए से बढ़ाकर 2,500 रुपए कर दिया गया है. पूर्व सांसदों की मासिक पेंशन भी 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 31 हजार रुपए कर दी गई है. अतिरिक्त पेंशन 5 साल से अधिक सर्विस के लिए जो पहले 2 हजार रुपए प्रति महीने थी उसमें भी बदलाव किया गया है, उसे अब 2,500 रुपए प्रति महीने कर दिया गया है.
पिछले 5 वर्षो में बढ़ी महंगाई
सरकार ने सैलरी में ये बढ़ोतरी महंगाई को ध्यान में रखते हुए की है, जिससे सांसदों को काफी मदद मिलेगी. सैलरी में बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार ने कहा है कि यह सैलरी इजाफा पिछले 5 सालों में बढ़ी महंगाई के मद्देनजर की गई है. आरबीआई द्वारा निर्धारित महंगाई दर और लागत इंडेक्स के आधार पर यह बदलाव किया गया है. इसका लाभ वर्तमान और पूर्व सांसदों को प्राप्त होगा.
ये भी पढ़ें :- भारत के Manufacturing Sector में बिजनेस गतिविधियां मार्च में रही मजबूत: HSBC