नई दिल्लीः जेपी नड्डा को भाजपा ने राज्यसभा में सदन का नेता बनाने का फैसला किया है. इससे पहले सदन में यह जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल संभाल रहे थे, लेकिन उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. अब ये दायित्व जेपी नड्डा को सौंपा गया है.
से 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरू
गौरतलब है कि सोमवार से 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरू हो गया है. पहले दिन सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने सदन की सदस्यता की शपथ ली. सदन का नेता होने के नाते सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्यता की शपथ ली. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने संसद की कार्यवाही की अध्यक्षता की.
Union Minister and BJP National President JP Nadda has been appointed as the Leader of the House of the Rajya Sabha.
(File Photo) pic.twitter.com/nd8f5BtUu4
— ANI (@ANI) June 24, 2024
संसद का पहला सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है.क्योंकि विपक्षी गठबंधन ने कई मुद्दों पर सरकार के घेराव और हंगामे की तैयारी की है. इसमें नीट, पेपर लीक, रेल हादसे जैसे कई अहम मुद्दे शामिल हैं. मालूम हो कि पहला संसद सत्र 3 जुलाई तक जारी रहेगा.