Indian Railways: कोहरे ने ट्रेनों के रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. कोहरे के कारण गुरूवार को भी लंबी दूरी की कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं, लेकिन, पिछले दिनों की तुलना में अभी स्थिति थोड़ी सुधरी है. बुधवार तक करीब एक सौ ट्रेनें 1 से 20 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही थीं. इनमें सबसे ज्यादा संख्या 8 घंटे की देरी से चलने वाली ट्रेनों की थी.
गुरूवार सुबह दिल्ली आने वाली करीब 60 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. राजधानी समेत अधिकांश ट्रेनें पिछले दिनों की तुलना में कम विलंब से चल रही हैं. स्थिति सुधरने के बाद भी नांदेड़ एक्सप्रेस व पंजाब मेल काफी देरी से चल रही हैं. बुधवार की जगह दोनों ट्रेनें गुरूवार को दिल्ली पहुंचेंगी.
बिहार से आने वाली दरभंगा व बरौनी हमसफर क्लोन भी देरी से चल रही हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर समेत कई स्थानों पर कोहरे की परत कुछ पतली हुई है. दृश्यता में सुधार के कारण ट्रेनों की गति बढ़ी है.
ट्रेन कितना लेट
- डॉ. आंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सवा पांच घंटे
- दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस पौने छह घंटे
- सीएसएमटी मुंबई-फिरोजपुर पंजाब मेल (बुधवार को आने वाली) 12.34 घंटे
- बरौनी-नई दिल्ली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस पौन सात घंटे
- अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस (बुधवार को आने वाली) 24.13 घंटे
- भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सवा पांच घंटे
- खजुराहो-कुरुक्षेत्र गीताजयंती एक्सप्रेस सवा छह घंटे
- हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन सवा पांच घंटे
- अमृतसर-बिलासपुर दक्षिण एक्सप्रेस सवा पांच घंटे
- कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस पौने सात घंटे
- जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस-साढ़े सात घंटे
ये भी पढ़े: PM मोदी ने Hansraj Raghuvanshi के भजन को सोशल मीडिया पर किया शेयर, लोगों से की ये अपील