Delhi Schools Winter Vacation: दिल्ली में ठंड का प्रकोप जारी, अगले पांच दिनों तक और बंद रहेंगे स्कूल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Schools Winter Vacation: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए दिल्ली में नर्सरी से लेकर कक्षा 5वीं तक के स्‍कूल आगामी पांच दिनों यानी 12 जनवरी तक के लिए बंद रहेंगे. रविवार को दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है.

दिल्ली सरकार ने इससे पहले पिछले आदेश में शीत लहर और मौसम विभाग के येलो अलर्ट के मद्देनजर सभी सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में विंटर वैकेशन को 10 जनवरी तक बढ़ा दिया था. हालांकि, आदेश जारी होने के कुछ घंटों बाद, दिल्ली सरकार ने राजधानी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने से संबंधित उस आदेश को वापस ले लिया था.

न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज

आज रविवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. तापमान गिरने के कारण लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. आईएमडी की माने तो आने वाले दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ठंड से लेकर गंभीर स्थिति जारी रहने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी.

ये भी पढ़े: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड, UP-MP समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This