Pahalgam Terror Attack: बीते मंगलवार की दोपहर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, वहीं कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करें.
सर्वदलीय बैठक से पहले अहम मानी जा रही है ये मुलाकात
इस बैठक से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. सर्वदलीय बैठक से पहले अमित शाह और विदेश मंत्री जयशंकर के इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.
#WATCH | Delhi | Union Home Minister Amit Shah leaves from the North Block to meet the President Droupadi Murmu at the Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/mcjrjmHz8x
— ANI (@ANI) April 24, 2025
सूत्रों की माने तो, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उनको पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी दी है.
#WATCH | Delhi | After meeting President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan, EAM Dr S Jaishankar arrives at the office of the Ministry of External Affairs in South Block. pic.twitter.com/y1stxy6svT
— ANI (@ANI) April 24, 2025
आतंकी हमले के बाद केंद्र का एक्शन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने कई अहम फैसले लिए हैं. इसमें पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. वहीं अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है, जबकि भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है. इसके साथ पाकिस्तान के राजनायिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है. सेना को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है.
आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत
मालूम हो कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने बैयसरन के घास के मैदान में छुट्टियां मना रहे लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी थी. प्रत्यक्षदर्शियों और मृतकों के परिजनों ने बताया कि आतंकियों ने सभी से उनके नाम पूछे और गोली मार दी. आतंकियों के हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई है, जबकि 17 से अधिक लोग घायल हैं.