‘दिल्ली की जनता…’, बोलीं CM आतिशी- ‘अरविंद केजरीवाल ने बदल दी लोगों की जिंदगी’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की जनता को काम करने वाली सरकार चाहिए. इसलिए सबने यह संकल्प लिया कि अरविंद केजरीवाल को फिर दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएंगे. उक्‍त बातें बदरपुर में जनता को संबोधित करते हुए दिल्ली की सीएम आतिशी ने कही. उन्‍होंने आगे कहा, चुनाव में जनता वोट सिर्फ एक दिन देने जाती है. लेकिन, जनता के उस एक वोट का असर पांच साल तक चलता है.
अगर जनता ने सही पार्टी को, सही प्रत्याशी को वोट डाला तो पांच वर्ष तक इलाके का विकास होता है. लेकिन, जनता ने गलत पार्टी-प्रत्याशी को वोट डाला तो उसका खामियाजा 5 साल तक भुगतना पड़ता है. उन्‍होंने कहा, “5 साल पहले बदरपुर विधानसभा में भी यही हुआ. उस गलती का खामियाजा बदरपुर के लोग पिछले 5 सालों से भुगत रहे है बीजेपी का विधायक चुनने से यहाँ काम रुक गया अक्सर बदरपुर के लोग कहते है कि, यहां पानी की समस्या है, सीवर की समस्या है, सड़क की समस्या है.”

गरीबों के बारे में सोचते है अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार- सीएम अतिशी

सीएम आतिशी ने आगे कहा, “दिल्ली के अलग अलग हिस्से में अरविंद केजरीवाल लगातार 10 सालों से आम लोगों के लिए काम कर रहे हैं. दिल्ली के इतिहास में बहुत से नेता आए गए, पार्टियां आई-पार्टियां गई, लेकिन दिल्ली के इतिहास में अगर कोई एक नेता आया जिसनें दिल्ली के आम लोगों, दिल्ली के ग़रीब लोगों के बारे में सोचा तो वो आदमी अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार. सीएम ने कहा, अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने से पहले गर्मियों में लंबे-लंबे 8-8 घंटे के पावरकट लगते थे लेकिन उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद से दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है.

सीएम आतिशी ने बीजेपी पर साधा निशाना

सीएम आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम में जहाँ बीजेपी की सरकारें है, वहाँ इस गर्मी में 8-8 घंटे के पावरकट लगे, लेकिन तेज गर्मी में भी दिल्ली में 24 घंटे बिजली आई. और न सिर्फ़ 24 घंटे बिजली आती है, बल्कि 200 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है. आतिशी ने आगे कहा, “आज दिल्ली में घर घर पानी आता है वो भी बिल्कुल फ्री और अरविंद केजरीवाल जी ने वादा किया है कि, फरवरी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाइए, जिसके भी बढ़े हुए पानी के बिल आ रहे हैं, सभी माफ कर दिए जाएंगे.”

अरविंद केजरीवाल समझते हैं अपनी माताओं-बहनों का ये दर्द

सीएम आतिशी ने आगे कहा, “अरविंद केजरीवाल अपनी माताओं-बहनों का ये दर्द समझते हैं, इसलिए हर महीने उन्हें ₹1000 देंगे. सीएम ने कहा, “जीरो बिजली बिल के लिए, 24×7 बिजली के लिए, पानी का बिल माफ कराने के लिए, अपने बच्चों के लिए शानदार सरकारी स्कूलों के लिए, शानदार अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक के लिए, फ्री इलाज के लिए, महिलाओं की फ्री बस यात्रा जारी रखने के लिए, केजरीवाल को वोट दें.”

यह भी पढ़े: Delhi Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार में स्कूटर में धमाका, मौके पर पहुंची पुलिस टीम

Latest News

China: मुश्किल में नए रक्षा मंत्री डोंग, जिनपिंग ने अपने ही मंत्री के खिलाफ बैठाई जांच, जानें पूरा विवाद

China: चीन के रक्षा मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर गए हैं. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने ही रक्षा...

More Articles Like This