नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात हुई भगदड़ में मरने वालों के परिजनों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना व्यक्त की है. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर मची भगदड़ में 10 महिलाओं और तीन बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. कई अन्य के घायल होने की खबर है.
कैसे हुआ हादसा?
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, शनिवार रात करीब 9:15 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक अफरा-तफरी मच गई. प्रयागराज एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस के लिए बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन पहुंचे थे. अफवाह फैल गई कि यह आखिरी ट्रेन है, जिससे सभी जल्दबाजी में एक ही ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ पड़े. प्लेटफॉर्म नंबर 13 और उसके आसपास भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई. चश्मदीदों ने बताया कि स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. एग्जिट गेट से एंट्री कर रहे यात्रियों ने स्थिति को और भयावह बना दिया. मनोरंजन झा नाम के चश्मदीद ने बताया कि मेरी मां मरते-मरते बची. इतनी भीड़ थी कि लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया. वहीं, काजल नाम की एक महिला यात्री ने बताया कि हमने कई लोगों को गिरते और कुचले जाते देखा. पुलिस मौजूद थी, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि स्थिति संभालना मुश्किल हो गया.
पीएम मोदी ने जताया शोक
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं. अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं.”
Distressed by the stampede at New Delhi Railway Station. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. I pray that the injured have a speedy recovery. The authorities are assisting all those who have been affected by this stampede.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2025
शनिवार रात 9.30 बजे हुई घटना के बाद रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं. एलएनजेपी अस्पताल के अधिकारियों ने 10 महिलाओं और तीन बच्चों सहित 15 लोगों के मरने की पुष्टि की है. कुछ घायलों को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज भी ले जाया गया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी घटना में हुई मौतों पर व्यक्त किया दुख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी घटना में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दुखद खबर. रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई मौतों से मैं बेहद दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
Devastating news from New Delhi Railway Station. I am extremely pained by the loss of lives due to stampede on Railway platform. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. Praying for the speedy of the injured.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 15, 2025