PM Modi at Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज दोपहर वह छतरपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ बागेश्वर धाम में बालाजी की पूजा की. मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे.
ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का करेंगे शुभारंभ
बता दें कि इसके बाद पीएम मोदी भोपाल पहुंचकर भाजपा नेताओं से बातचीत करेंगे. सोमवार को पीएम मोदी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे. मध्य प्रदेश के बाद वह असम और बिहार के दौरे पर भी जाएंगे. जानकारी दें कि छतरपुर में बाबा बागेश्वर धाम ट्रस्ट की ओर से एक कैंसर अस्पताल बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने इस 218 करोड़ रुपये की लागत वाले चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास किया. इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि कैंसर अस्पताल का एक वार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के नाम पर बनाया जाएगा.
पीएम मोदी ने दिया भाषण
यहां जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत बुंदेलखंडी में की. उन्होंने बागेश्वर धाम का जयकार लगवाने के बाद कहा कि, ‘अपुन औरण खों मोरी तरफ से दोई हाथ जोड़के राम-राम जू..’ इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि, ‘साथियों, आज कल नेताओं का एक दल ऐसा है, जो धर्म का मजाक उड़ाते हैं. वे हिंदुओं की आस्था से नफरत करने वाले लोग हैं. ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते हैं और हमारे पर्व और परंपराओं को गाली देते हैं.’
‘इस बार बालाजी का बुलावा आ गया‘
प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत ही कम दिनों के अंदर मुझे दूसरी बार वीरों की धरती ‘बुंदेलखंड’ आने का सौभाग्य मिला है. इस बार तो सीधे बालाजी का बुलावा आ गया है. हनुमान जी की कृपा से आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है. मैंने यहां बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया. ये संस्थान 10 एकड़ में बनेगा, पहले चरण में ही इसमें सौ बेड की सुविधा होगी. इस कार्य के लिए मैं धीरेंद्र शास्त्री का अभिनंदन करता हूं और बुंदेलखंड के लोगों को बधाई भी देता हूं.’
ये भी पढ़ें :- वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था बढ़कर 6.2 प्रतिशत होने की उम्मीद: रिपोर्ट